scorecardresearch
 

RJD का नया फरमान, विधायकों और MLC को हर महीने पार्टी फंड में देने होंगे 10 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक पार्टी ने 75 विधायकों और 10 MLC को हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि कई विधायकों और MLC ने ये रकम जमा करानी शुरू भी कर दी है.

Advertisement
X
राजद ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों को पार्टी फंड में हर महीने दस हजार रूपए जमा करने के लिए कहा है
राजद ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों को पार्टी फंड में हर महीने दस हजार रूपए जमा करने के लिए कहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले था 25 हजार महीने जमा करने का फरमान
  • पूर्व विधायकों को भी 4 हजार रु. जमा करने होंगे
  • जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों को हर महीने पार्टी फंड में 10 हजार रुपये जमा करवाने का निर्देश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पार्टी ने 75 विधायकों और 10 विधान पारिषद सदस्यों (MLC) को हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि कई विधायकों और MLC ने ये रकम जमा करानी शुरू भी कर दी है. आरजेडी के सूत्रों ने बताया है कि पहले पार्टी ने सभी विधायकों को 25 हजार रुपये महीना जमा कराने का निर्देश जारी किया था मगर विधायकों और MLC ने इसका विरोध किया, इसके बाद इस रकम को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति महीना कर दी गई है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

पार्टी फंड में पैसा जमा कराने के लिए पूर्व विधायकों और MLC को भी नहीं बख्शा गया है. आरजेडी के पूर्व विधायकों और पूर्व MLC को भी हर महीने 4 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा करने का निर्देश दिया गया है.आरजेडी के विधायकों और MLC को हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराने के निर्देश पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक ने हमला बोला है. 

अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है “पहले टिकट के लिए पैसा दो, जीतने के बाद तनख्वाह में कमीशन दो, हार गए तो पेंशन में कमीशन दो, अबे नोट खाते हो क्या? भूख की सीमा होती है, पैसे के मामले में लालू प्रसाद आपसे आगे निकल गया यह...कुबेर का राक्षसी साधक है यह”.

Advertisement
Advertisement