scorecardresearch
 

तेजस्वी ने शायराना अंदाज में नीतीश पर फिर साधा निशाना, पूछे सवाल

पिछले दिनों नीतीश कुमार ने ट्व‍िटर के जरिये लालू प्रसाद यादव पर कई तीखे वार किए. अब ट्व‍िटर पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर वार शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

Advertisement

पिछले दिनों नीतीश कुमार ने ट्व‍िटर के जरिये लालू प्रसाद यादव पर कई तीखे वार किए. अब ट्व‍िटर पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर वार शुरू कर दिया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ना जाने क्यों आजकल शायराना मूड में है, खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर. दो दिन पहले तक तेजस्वी नीतीश पर डायरेक्ट और कड़ा हमला कर रहे थे, पर अब तेजस्वी का अंदाज शायराना हो चुका है.

गुरुवार को एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश पर शायराना अंदाज में हमला बोला और मुख्यमंत्री के चल रहे विकास समीक्षा यात्रा पर सवाल पूछे.

Advertisement

तेजस्वी ने एक तरफ जहां राज्य में हुए विकास पर सवाल खड़े किए वहीं दूसरी तरफ तेजी से गिरते लॉ एंड आर्डर और सुशासन पर भी हमला किया.

यह है तेजस्वी का शायराना अंदाज जो उन्होंने Twitter पर पोस्ट किया है....

भूल विकास अब समीक्षा पर जाए

सुशासन छोड़ कुशासन संग आए

दुर्योधन-दु:शासन मिल उत्पात मचाए

जनता पुकारे, कोई तो निजात दिलाए।

अब हिसाब-किताब भी होगा और

समीक्षा की परीक्षा भी होगी।

कैसा विकास किसका विकास

8 साल में 3 बार शिलान्यास?

#झांसाकुमार जवाब दो।

टूटते बांध लूटते खजाने

पूछो तो कहते रामजाने

भूखे को रोटी ना गरीब को खाना

सत्ताधारी पार्टी तो छोडे़ ना पैखाना

घोटालो की ना फिक्र, खाये मखाना

सड़क ना पानी कराते बदजुबानी

पूछो सवाल तो सुनाते कहानी

किसी की नहीं, अपनी सुनानी

युवा है बेहाल, बेरोजगार जवानी

#झांसाकुमार जवाब दो

किसका विकास

Advertisement
Advertisement