बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए चुनौती दी है कि वह बीजेपी नेताओं के ISI एजेंट्स के साथ कनेक्शन पर मुंह खोलने की हिम्मत दिखाएं. प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और आईएसआई के कनेक्शन पर पीएम को चुप्पी तोड़नी चाहिए.
ट्विटर पर तेजस्वी ने लिखा कि 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री को बीजेपी नेताओं और आईएसआई के बीच के गहरे संबंधों पर मुंह खोलने की चुनौती देता हूं.
I challenge 56" chested PM to open up his mouth on deep rooted relations of BJP leaders wth ISI agents.Break ur deadly silence&Be loud Mr.PM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 21, 2017
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में आतंकवादी निरोधी दस्ते ने 11 आईएसआई एजेंट्स को गिरफ्तार किया था. बीजेपी कॉरपोरेटर पर एक ISI एजेंट के नजदीकी रिश्तेदार होने का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा ध्रुव सक्सेना नाम के आईएसआई एजेंट पर मध्य प्रदेश बीजेपी की आईटी सेल का सदस्य आरोप लगाए जा रहे हैं. ध्रुव सक्सेना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी तस्वीर सामने आ चुकी है.
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इन तमाम मुद्दों पर अब तक प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं ? तेजस्वी ने लिखा कि बीजेपी और आईएसआई का कनेक्शन सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि देश खतरे में है. तेजस्वी ने पूछा कि देशभक्त प्रधानमंत्री ने अब तक इस पूरे मामले पर कार्यवाही क्यों नहीं की है.
तेजस्वी यादव के पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने भी बेटे की बात का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि देश ये जरूर जानना चाहेगा, बीजेपी नेताओं के साथ ISI एजेंट्स के लिंक पर पीएम मोदी चुप क्यों है.
Country must ask why PM is Zipped, Shy, Mum, Mousy, Mute & Buttoned up on links of BJP leaders with ISI agents? https://t.co/RrskGPyaNL
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 21, 2017
चुनाव भले ही यूपी में हो रहा है लेकिन तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं. जिसका जवाब देने में कई बार बीजेपी नेताओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.