बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा कैटेगरी ‘Z+’ से घटा कर ‘Z’ करने और ‘NSG’ कवर हटाने के लिए केंद्र सरकार और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद को ये सुरक्षा पिछले कई वर्षों से मिली हुई थी.
तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है क्योंकि वे लगातार नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे. तेजस्वी ने आशंका जताई कि केंद्र की ओर से सुरक्षा घटाए जाने के फैसले के बाद लालू प्रसाद के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है.
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वे मेरे पिता की हत्या कराना चाहते हैं. वे नीतीश कुमार और बीजेपी की हिट लिस्ट में हैं. यदि मेरे पिता को कुछ होता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश जिम्मेदार होंगे. जो केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज को कुचला जा रहा है. लालू यादव की सुरक्षा घटाने का फैसला राजनीतिक है.’
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'लालू यादव की सुरक्षा घटाने के पीछे कोई राजनीति नहीं है. ये फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय को खतरे के स्तर संबंधी भेजी रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.'
आदरणीय लालू जी BJP और मोदी के मुखर व प्रखर विरोधी है। सुरक्षा हटवाकर अमित शाह,नीतीश कुमार और मोदी जी उनकी हत्या करवाना चाहते है।इनकी CBI/IT और ED को कुछ नहीं मिला तो इस निम्नस्तरीय हरकत पर उतर आए है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 27, 2017
इनके राज में CBI जज की हत्या होती है।5000 इंसानों को मरवा दिया जाता है। हज़ारों भगवान समान इंसानों की हत्या आरोपी व्यक्तियों से आप क्या उम्मीद कर सकते है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 27, 2017
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपना Z+ सुरक्षा कवर हटाए जाने के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार की निंदा की है. मांझी ने कहा, 'मैं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आता हूं और कहना चाहता हूं कि मुझे खतरा है. अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसके लिए केंद्र सरकार और नीतीश सरकार जिम्मेदार होंगे.'अगर लालू जी को कुछ हुआ तो उसके सीधे दोषी होंगे नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 27, 2017