scorecardresearch
 

जेल में बंद पिता लालू से मिलकर छलक आए तेजस्वी के आंसू

तेजस्वी यादव ने बिरसा मुंडा जेल से बाहर आने के बाद कहा कि उनसे लालू की मुलाकात सिर्फ दो-तीन मिनट तक चली बाकी वक्त मुलाकात की प्रक्रिया को पूरा करने में ही चला गया.

Advertisement
X
लालू-तेजस्वी (फाइल फोटो)
लालू-तेजस्वी (फाइल फोटो)

Advertisement

देवघर चारा घोटाला में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मिलने उनके बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में पिता-पुत्र की मुलाकात हुई तो माहौल थोड़ा गमगीन हो गया. तेजस्वी यादव के मुताबिक उन्हें पिता से मिलने के लिए जेल के बाहर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.

जेल में बंद लालू की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक अन्य मामले में पेशी भी चल रही थी. यही वजह रही कि तेजस्वी को मुलाकात के लिए इंतजार करना पड़ा. तेजस्वी पिता लालू प्रसाद यादव से सिर्फ 5 मिनट तक ही मिल पाए. जेल में बंद लालू को जैसे ही तेजस्वी ने देखा उनकी आंखें डबडबा गई और फिर किसी तरह उन्होंने अपने आप को संभाला.

तेजस्वी यादव ने बिरसा मुंडा जेल से बाहर आने के बाद कहा कि उनसे लालू की मुलाकात सिर्फ दो-तीन मिनट तक चली बाकी वक्त मुलाकात की प्रक्रिया को पूरा करने में ही चला गया.

Advertisement

रघुनाथ झा के निधन दुखी

आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा के निधन पर जेल में बंद लालू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. जानकारी के मुताबिक रघुनाथ झा के निधन से लालू काफी दुखी हैं और उन्होंने झा को अपना अच्छा साथी बताया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का आज दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया, वह 78 साल के थे.

लालू की कल भी होगी पेशी

चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में आज लालू यादव सीबीआई के विशेष जज प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. लेकिन सीबीआई के गवाह के पेश नहीं होने पर न्यायालय ने नाराजगी जताई. इस मामले में लालू यादव मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement
Advertisement