जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा बिहार के मजदूरों की हत्या को लेकर बिहार का विपक्ष राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. दरअसल, नीतीश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की बिहारवासियों पर डबल मार पड़ रही है. बिहार में नौकरी-रोजगार देंगे नहीं, बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे.
उन्होंने आगे कहा- नीतीश कुमार जी एक बिहारी की जान की कीमत 2 लाख रुपए लगा कर बिना कोई संवेदना प्रकट किए चले जाएंगे. सांप काटने और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख का मुआवज़ा देती है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोटी के लिए बाहर गए बिहारी मजदूरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर 2 लाख रुपए देती है. गजब! अन्याय के साथ विनाश' ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है.
तेजस्वी ने लिखा था नीतीश को खुला खत
बता दें कि तेजस्वी ने इसको लेकर रविवार को नीतीश को एक खुला खत भी लिखा था. इसमें उन्होंने धारा-370 को लेकर मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला था. तेजस्वी ने लिखा था कि- 'अपनी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए आप बड़ी बनावटी मासूमियत से प्रवासी मजदूर शब्द पर आपत्ति जताते हैं पर पलायन के ज़हर को गरीब बिहारवासियों के जीवन से मिटाने का कोई ईमानदार प्रयास नहीं करते. ऊपर से आपकी सरकार ने तो खूब दावा किया था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद का घाटी से अंत हो जाएगा. खूब उछल कूद कर आपकी पार्टी ने बिना सोचे समझे लिए गए इस कदम का देश के लिए ऐतिहासिक दिन बताकर समर्थन किया था. जब सब कुछ इतना सामान्य हो चुका था तो क्यों आपकी सरकार में बैठे लोग दबी जुबान जम्मू कश्मीर जाकर रोजगार तलाशने के लिए श्रमिकों की ही आलोचना कर रहे हैं? सम्भव है कि आपकी सरकार के द्वारा ज़मीनी हकीकत से दूर किए गए दावों के प्रभाव में ही इन श्रमिकों ने जम्मू कश्मीर जाने का मन बनाया हो.'
'तेजस्वी को धारा 370 समझने में समय लगेगा'
इधर, तेजस्वी को जवाब देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा जो कायराना हरकत की जा रही है उसको लेकर बिहार और केंद्र सरकार गंभीर है. नीतीश कुमार और मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है और सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं. गैर कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए विशेष कैंप बनाए जा रहे हैं. हम सबको मिलकर इस कायराना हरकत का जवाब देना है. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में 370 के समाप्त होने के बाद आतंकवादियों की हताशा और बौखलाहट सामने आ रही है. तेजस्वी यादव को धारा 370 समझने में काफी समय लगेगा. प्रसाद ने कहा कि गैर कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार कदम उठा रही है. हाल की घटनाओं के बाद गैर कश्मीरियों का कश्मीर से पलायन समस्या का समाधान नहीं है. हम लोग तो पाकिस्तान के अंदर घुस कर मार सकते हैं, इसपर भी कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि कश्मीर में बार-बार सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत से ही राज्य में आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. इसमें यूपी, बिहार समेत कश्मीरी पंडित की भी हत्या की गई. इसी कड़ी में रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले मजदूरों की 2 हत्या कर दी.