बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को तंज कसते हुए ऐसी बात कह दी कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जवाब देते नहीं बन रहा. सुशील मोदी तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए नजर आए.
तेजस्वी यादव अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'वह बोलते थे कि हम देश के चौकीदार हैं, ये कैसे चौकीदारी कर रहे हैं कि नीरव मोदी पैसा लेकर भाग गया, विजय माल्या भाग गया, ललित मोदी भाग गया और हम तो कहते हैं कि सुशील मोदी का भी पासपोर्ट जब्त कर लेना चाहिए. पता नहीं ये कब भाग जाएं.' सुशील कुमार मोदी से जब इस पर जवाब मांग गया तो वह कैमरे से भागते दिखे.
मगर सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर ये जरूर कहा कि जिन लोगों ने गरीब को कुली-दरबान की नौकरी देने के बदले उसकी कीमती जमीनें लिखवा लीं, वे गरीबी मिटाने की जगह गरीब को ही मिटा कर करोड़ों रुपये के फ्लैट-मॉल खड़ा करने में लगे थे. सत्ता जाने के बाद वे फिर गरीबों का धोखा देने के लिए लोकप्रिय सरकार के बारे में दुष्प्रचार करते घूम रहे हैं. 26 साल में 26 सम्पत्ति बनाने वाले खुद को गरीब का नेता बता रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कोसी का दौरा करने के बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बोचहा में संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत रैली की. रैली में पास की विधानसभा के आरजेडी विधायक महेश्वर यादव तो नहीं आए, लेकिन आरजेडी के मंच से कई नेताओं ने राज्य सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई.