scorecardresearch
 

पीएम मोदी के तंज पर तेजप्रताप का जवाब, कहा- हां, मैं कृष्ण का वंशज हूं

राजधानी पटना में गुरुवार को मनाए गए प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के तुरंत बाद एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप से मिले. इस दौरान लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को देखते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'आप तो किशन कन्हैया हो गए'.

Advertisement
X
भगवान कृष्ण का रूप धारण किए तेजप्रताप की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी
भगवान कृष्ण का रूप धारण किए तेजप्रताप की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी

Advertisement

राजधानी पटना में गुरुवार को मनाए गए प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के तुरंत बाद एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप से मिले. इस दौरान लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को देखते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'आप तो किशन कन्हैया हो गए'.

दरअसल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नए साल के मौके पर 1 जनवरी को भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था. तेजप्रताप ने बाकायदा मोर पंख लगे लाल रंग का मुकुट पहना था और अपने गौशाला में गायों के बीच बांसुरी बजाते एक तस्वीर जारी की थी. तेजप्रताप की वायरल हुई इस कृष्ण रुपी तस्वीर पर शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नजर गई होगी और इसीलिए उन्होंने तेजप्रताप को प्रकाश पर्व के दौरान 'किशन कन्हैया' कह दिया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के किशन कन्हैया वाले तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा, क्योंकि वह वास्तव में श्रीकृष्ण के ना केवल भक्त हैं, बल्कि उनके वंशज भी है. तेजप्रताप ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जो कहा वह सही है. मैं कृष्ण का भक्त भी हूं और वंशज भी.'

गौरतलब है कि तेजप्रताप दिसंबर महीने में एक धार्मिक यात्रा के दौरान वृंदावन गए थे. तेजप्रताप का कहना है कि वृंदावन प्रवास के दौरान ही एक भक्त ने उन्हें मुकुट और बांसुरी भेंट की थी और आग्रह किया था कि वह नए साल पर इसे पहने. उसी भक्त की यह गुजारिश मानते हुए उन्होंने नववर्ष पर भगवान कृष्ण का रूप धरा था.

Advertisement
Advertisement