scorecardresearch
 

बीजेपी में टिकट बंटवारे पर बढ़ी टेंशन, राजनाथ से मिले गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे भी नाराज

बिहार में बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही घमासान सा मच गया है. पार्टी नेता और नरेंद्र मोदी के करीबी गिरिराज सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा और रामेश्वर चौरसिया ने अपना विरोध दर्ज कराया.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

बिहार में बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही घमासान सा मच गया है. पार्टी नेता और नरेंद्र मोदी के करीबी गिरिराज सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा और रामेश्वर चौरसिया ने अपना विरोध दर्ज कराया. गिरिराज सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि मोदी जी के लिए एक और कुर्बानी देंगे.

Advertisement

शुक्रवार को सुबह गिरिराज सिंह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर लौटने लगे. फिर राजनाथ सिंह ने उन्हें फोन करके बुलाया. दोनों के बीच कुछ देर मीटिंग हुई. मीटिंग से बाहर आने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा, 'मुझे जो कहना था मैंने राजनाथ सिंह जी से कह दिया है और अब पटना जा कर अपनी रणनीति तय करेंगे. हम मोदी जी के लिए एक और कुर्बानी देंगे.'

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुवार रात शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और साफ कह दिया था कि वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. 25 लोगों की लिस्ट में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं होने से वो नाराज हैं.

गौरतलब है कि लिस्ट जारी करते वक्त पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा से बातचीत करके पटना साहिब की सीट तय की जाएगी, हालांकि बिहारी बाबू इंतजार करने को तो तैयार हैं पर किसी सूरत में पटना साहिब की सीट नहीं छोड़ेंगे, ये साफ हो गया है.

Advertisement

उधर बीजेपी के फायरब्रांड लीडर और मोदी के खासमखास माने जाने वाले गिरिराज ने नवादा सीट पर उम्मीदवारी के ऐलान के बाद वहां से चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए थे. गिरिराज सिंह ने नवादा से टिकट दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. गिरिराज सिंह ने खुद के लिए बेगुसराय की सीट मांगी थी पर पार्टी ने बेगुसराय से नवादा के सांसद भोला सिंह को टिकट दिया है.

उधर नरेन्द्र मोदी के दूसरे करीबी और राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया भी नाराज हैं. चौरसिया काराकाट सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे थे पर सूत्रों के मुताबिक ये सीट गठबंधन में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को दिया जाना तय है ऐसे में चौरसिया ने भी आलाकमान को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है.

Advertisement
Advertisement