2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ अब राजद के अंदर भी जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है. राजद के अंदर ताजा विवाद के पीछे की वजह पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की वह टिप्पणी है, जो उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में की थी.
दरअसल, उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता को सुनते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. मनोज झा के इसी टिप्पणी को लेकर बाहुबली नेता आनंद मोहन समेत उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
चेतन आनंद ने मनोज झा पर हमला करते हुए कहा, ''ठाकुर समाज सभी को साथ लेकर चलते हैं और समाजवाद में किसी एक जाति को टारगेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन है. ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
विधायक चेतन आनंद ने आगे कहा कि राज्यसभा में जब मनोज झा बोल रहे थे तो उन्होंने कविता के जरिए ठाकुर समाज को पूरी तरीके से विलेन के रूप में पेश किया. चेतन आनंद ने कहा कि मनोज झा के बयान से तेजस्वी यादव के राजद को A to Z की पार्टी बनाने के कदम को झटका लगा है. मनोज झा ब्राह्मण हैं इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया. हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस समय मनोज झा राज्यसभा में यह टिप्पणी कर रहे थे, हम अगर उस समय सदन में होते तो वहीं धरने पर बैठ जाते और विरोध प्रदर्शन करते. यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चेतन आनंद कहा कि वह जल्द ही इस पूरे मुद्दे को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सामने भी रखेंगे. उन्होंने आगे कहा, “मनोज झा ठाकुरों को मारने की बात कहते हैं. मनोज झा अगर इतने ही समाजवादी हैं तो क्यों नहीं अपने अंदर के ब्राह्मण को मारते हैं. मनोज झा क्यों नहीं अपने नाम के झा हटा देते हैं. ऐसे नहीं चलता है.''
चेतन आनंद के विरोध पर खड़े हो रहे सवाल
ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर महिला आरक्षण बिल के पास हो जाने के इतने दिनों के बाद क्यों चेतन आनंद ने मनोज झा के उसे टिप्पणी का विरोध करने की सूझी. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों आनंद मोहन का पूरा परिवार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने के लिए राबड़ी देवी आवास पर पहुंचा था. मगर 10 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद भी लालू ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया, जिसके बाद से आनंद मोहन का परिवार लालू से खासा नाराज है.
उधर भाजपा ने भी मनोज झा के बयान की निंदा की है और कहा है कि राजद हमेशा से ही राजपूत विरोधी पार्टी रही है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ''आरजेडी वोट की राजनीति के लिए राजपूत समाज को बदनाम कर रही है.''
राज्यसभा सांसद प्रो॰ डॉक्टर @manojkjhadu जी का विशेष सत्र के दौरान दिया गया दमदार शानदार और जानदार भाषण।https://t.co/1Qneo7Ywxd
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 26, 2023
तोवहीं, आरजेडी ने मनोज झा का स्टैंड लिया है. आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर मनोज झा का वीडियो शेयर किया गया है. ट्वीट में राजद ने लिखा, 'राज्यसभा सांसद प्रो. डॉक्टर मनोज झा जी का विशेष सत्र के दौरान दिया गया दमदार शानदार और जानदार भाषण.''