scorecardresearch
 

बिहार में भी बसता है एक पाकिस्‍तान

यह कहानी नहीं बल्कि हकीकत है और आपको भी जानकर हैरानी होगी कि हिंदुस्तान में भी एक पाकिस्तान है. हम बात कर रहे हैं पूर्णिया के सिंघिया पंचायत में स्थित पाकिस्तान गांव की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यह कहानी नहीं बल्कि हकीकत है और आपको भी जानकर हैरानी होगी कि हिंदुस्तान में भी एक पाकिस्तान है. हम बात कर रहे हैं पूर्णिया के सिंघिया पंचायत में स्थित पाकिस्तान गांव की.

Advertisement

इस गांव की करीब 250 की आबादी रहती है और यहां 100 से अधिक मतदाता हैं. हालांकि, इस गांव पर हुकूमत ने कभी नजरे इनायत नहीं की और यहां के लोग आज भी मुफलिसी और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.

बुनियादी सुविधाओं से महरूम गरीबी में जीवन गुजार रहे लोगों का यह गांव आजादी के बाद आज तक सड़क पानी और बिजली की बुनियादी सुविधाओं से दूर तो है ही साथ ही योजनाओं का लाभ भी आज तक यहां नहीं पहुंच पाया है.

जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़े दल्लू मुर्मू बताते हैं कि इस गांव का नाम पाकिस्तान 1947 में बंटवारे के तुरंत बाद ही रख दिया गया था. इस पाकिस्तान में गरीबी और निरक्षरता है. 31.51 प्रतिशत साक्षरता वाले पूर्णिया जिले के इस गांव में शायद ही कोई साक्षर मिल जाए. गांव तक न तो सड़क है न ही कोई स्कूल या अस्पताल.

Advertisement

बहरहाल इस गांव के बाशिंदे अपने वोट की कीमत बखूबी जानते हैं और इस लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग भी करेंगे लेकिन इन्हें आजतक गांव की तस्वीर नहीं बदलने का मलाल भी है.

Advertisement
Advertisement