scorecardresearch
 

बिहार: थाने से 100 मीटर की दूरी पर घर को लूटते रहे चोर, पुलिस को नहीं लगी खबर

इस चोरी की घटना को लेकर लौरिया थाने के थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि चोरी करने का मामला सामने आया है. दो लाख नकद सहित करीब दस लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है और माले की जांच जारी है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेतिया में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घर में हुई चोरी
  • 2 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर, पुलिस को नहीं हुई खबर

बिहार के बेतिया में ऐसा लगता है अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, शायद यही कारण है कि थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चोर दो लाख नकद और दस लाख की ज्वेलरी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए.

Advertisement

शनिवार की रात करीब आठ बजे हीं चोरों ने एक घर मे भीषण डाका डाला. परिवार के शादी समारोह में जाने का चोरों ने जमकर फायदा उठाते हुए नकद सहित 10 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

चोरी की घटना की जानकारी घर के मालिक को उनके किरायेदारों से मिली जो करीब नौ बजे चीनी मिल से ड्यूटी कर वापस घर आ रहे थे. तभी उनलोगों ने मेन गेट के ताले को टूटा हुआ देखा. किरायेदारों ने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली और गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं.

घर के मालिक सुनील कुमार जायसवाल ने चोरी की घटना को लेकर बताया कि, हमलोग एक शादी में गए थे तभी घर में चोरी हो गई. दो लाख रुपये नकद के साथ करीब दस लाख के सोने और चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. उन्होंने बताया कि हमारा घर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर है. (इनपुट -  रमेन्द्र गौतम)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement