तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बिहार की राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में बौद्ध धर्म के तीन दिन तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शनिवार को उद्घाटन किया. बौद्ध धर्म के कई विद्वानों और भिक्षुओं सहित विश्वभर के हजारों प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.
गया जिले की जिलाधिकारी और 'बोध गया टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी' की अध्यक्ष बंदना प्रेयसी ने कहा, 'ये प्रतिनिधि जीवन के कई पहलुओं और बुद्ध के उपदेशों पर विचार-विमर्श करेंगे.' इस सम्मेलन का आयोजन राज्य के कला और संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें थाइलैंड, श्रीलंका, चीन, म्यांमार, ब्रिटेन और जापान के प्रतिनिध हिस्सा लेंगे.
दलाई लामा ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मलेन पटना यानी प्राचीन समय के पाटलिपुत्र और राजा अशोक का नगर रहा है, जिन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाकर विश्व भर में इसका प्रचार किया था. दलाई लामा ने कहा, 'हम बौद्ध धर्म पर विचार-विमर्श करने के लिए यहां आकर खुद को काफी खुश और भाग्यवान महसूस कर रहे हैं.'