बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण डायरिया से बीती रात तीन बच्चों की मौत हो गयी. प्रखंड में धनौर मुसहर टोली गांव में बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण डायरिया की बीमारी फैल गयी है.
जिलाधिकारी अनुपम कुमार के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी (पूर्वी) सुनील कुमार मेडिकल टीम के साथ बुधवार को प्रभावित गांव पहुंच गये हैं और इस रोग से आक्रांत अन्य बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
मृतकों में अरुण मांझी की पुत्री मंचन कुमारी (5), शिवचन्द्र मांझी की पुत्री भारती (3) और मीठू मांझी का पुत्र धीरज (8) शामिल हैं.
सुनील ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि जिन बच्चों का इलाज जारी है वे खतरे से बाहर हैं.