बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा उप कारागार से मंगलवार को तड़के तीन कैदी खिड़की के रॉड काटकर फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक बरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार कैदियों में कुख्यात अपराधी अरुण महतो, शशि महतो और कमल मुखिया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी कैदी पिछले तीन वर्षों से रोसड़ा उप कारागार में विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद थे.
सिन्हा ने बताया कि यह कैदी तड़के लगभग तीन बजे उप कारागार का रॉड काटकर भागे हैं. उन्होंने बताया कि सभी थाने के पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और भागे कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सिन्हा ने बताया कि इस मामले में बीती रात उप कारागार में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान फुलेश्वर पासवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद समस्तीपुर मंडल कारागार और दलसिंहराय उप कारागार में भी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है.