बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर क्षेत्र में बाघ के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई. आदमखोर बाघ को पकड़ने लिए वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, दस साल का पप्पू गुरुवार रात बाथरूम के लिए घर से निकला था. उसी दौरान पास के खेत में छिपे एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख सुनकर बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल पप्पू को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि बच्चे के शरीर पर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. विभाग ने बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
- इनपुट IANS