scorecardresearch
 

टॉपर्स स्कैमः बेऊर जेल से शिफ्ट हुई नाबालिग रूबी, SIT पर कार्रवाई की मांग

बिहार टॉपर्स स्कैम में गिरफ्तार की गई रूबी राय पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के तहत मुकदमा चलेगा. सोमवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान यह साबित हो गया कि रूबी नाबालिग है और उसे जेल नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement
X
विवादित टॉपर रूबी राय
विवादित टॉपर रूबी राय

Advertisement

बिहार टॉपर्स स्कैम में गिरफ्तार की गई रूबी राय पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के तहत मुकदमा चलेगा. सोमवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान यह साबित हो गया कि रूबी नाबालिग है और उसे जेल नहीं भेजा जाएगा. बेऊर जेल से उसे शिफ्ट कर दिया गया है.

एसआईटी पर कार्रवाई की मांग
कोर्ट में रूबी की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने बिहार पुलिस की एसआईटी पर कार्रवाई की मांग की. एसआईटी ने ही बीते दिनों बोर्ड में री एग्जाम देने के बाद रूबी को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी उसे कई बार नोटिस देकर बुलाया गया था लेकिन वह परीक्षा देने नहीं आई थी. रूबी और अन्य चारों टॉपर्स के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किए गए थे.

रूबी की गिरफ्तारी का हुआ था विरोध
इसके पहले केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को गलत बताया था. इंटरमीडिएट आर्टस की टॉपर रूबी रॉय वैशाली के वीआर कॉलेज कीरतपुर, भगवानपुर की छात्रा हैं. इसी कॉलेज पर परीक्षा में कदाचार करवाने का आरोप है.

Advertisement

'आज तक' ने किया था स्कैम का खुलासा
गौरतलब है कि टॉपर्स की समझ और ज्ञान को लेकर 'आज तक' के खुलासे के बाद परीक्षा समिति ने सभी 14 टॉपर्स को तीन जून को इंटरव्यू और लिखि‍त परीक्षा के लिए बोर्ड कार्यालय बुलाया था. इसमें आर्ट्स टॉपर रूबी राय को छोड़कर सभी 13 टॉपर पहुंचे थे. रूबी ने तबीयत खराब होने को लेकर आवेदन दिया था और इंटरव्यू से छूट की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement