बिहार के सारण में उस वक्त हड़कंप का माहौल हो गया जब असली और नकली किन्नर आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते इस लड़ाई को देखने वालों का हुजूम जमा हो गया. बीच-बचाव कराने के किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. ये हाई वोल्टेज बवाल करीब दो घंटे तक चला. इस बीच ट्रैफिक भी थम गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई.
मामला मशरक प्रखंड के महावीर चौक के पास का है. किन्नरों का आरोप है कि बुधवार शाम मशरक बाजार क्षेत्र में नकली किन्नर बनकर शख्स दुकानदारों से रुपया मांग रहा था. जानकारी मिलते ही किन्नर मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई. मामला गर्म होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अफरा-तफरी के बीच पुलिस की एंट्री
दोनों पक्षों में खुद को असली और नकली बताने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच किन्नरों ने लोगों से पैसे मांगने वाले शख्स की पहचान उजागर करने के लिए उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं खुद को असली किन्नर साबित करने के लिए किन्नरों ने भी कपड़े उतार दिए. ये घटनाक्रम काफी देर तक चलता रहा. इसी अफरा-तफरी के माहौल के बीच पुलिस की एंट्री हुई. पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई.
साहब, इसकी पत्नी और बच्चे हैं
थाने में किन्नरों ने बताया कि वो हर साल होली-दीवाली में दुकानदारों से पैसे लेते हैं. लेकिन बाजार में पहुंचने पर पता चला कि कोई और किन्नर यहां आकर रुपया ले गया. इसके बाद किन्नरों ने उसकी खोज शुरू की. इसी दौरान बाजार में ही वो किन्नर मिला. जिसे किन्नरों ने पकड़कर जमकर पीटा. किन्नरों का कहना है कि ये किन्नर नहीं बल्कि आदमी है. इसकी पत्नी और बच्चे भी हैं. पुलिस के समझाने और नकली किन्नर के मांफी मांगने पर मामला शांत हुआ.