मुजफ्फरपुर जिले के अरावली गांव में एक घर में आग लगने से 5 साल का बच्चा जिंदा जल गया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही लाेगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया.
परिजनों ने बताया कि हम लोग घर पर नहीं थे. मेरे दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी. हम लोग दौड़ते-भागते घर पहुंचे. लेकिन तब तक हमारा बड़ा नुकसान हो गया. इस आगजनी में मेरा एक बच्चा जिंदा जल गया. वहीं घटना की जानकारी देते हुए कटरा सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है की भीषण अग्निकांड हुआ है.
कल दिल्ली के गोकुलपुरी में 7 लोगों की हुई थी जलकर मौत
गोकुलपुरी में 11 मार्च की रात झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत गई थी .फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान 7 जले हुए शव मिले. दिल्ली दमकल विभाग ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा है, दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.