scorecardresearch
 

बिजली के खंभे के लिए गड्ढा खोद रहे थे मजदूर, मिला 'खजाना'

भोथली गांव में सोमवार को बिजली के खंबे लगाने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें एक ताम्बे का बड़ा पात्र दिखा. जब उस पात्र को निकाला गया तो उसमें कई तांबे के सिक्के मिले.

Advertisement
X
डेमो फोटो.
डेमो फोटो.

Advertisement

बिहार के ग्राम भोथली में लोग उस वक्त चौंक गए जब खुदाई के दौरान कई प्राचीन सिक्के मिले. इन सिक्कों को अपने पास रखने के बजाय गांव वालों ने जिला प्रशासन को इसे सौंप कर मिसाल पेश की. गांव वालों का मानना है कि इन सिक्कों से लोगों को इतिहास के बारे में पता लगेगा इसीलिए इन्हें प्रशासन को सौंपा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, भोथली गांव में सोमवार को बिजली के खंबे लगाने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें एक ताम्बे का बड़ा पात्र दिखा. जब उस पात्र को निकाला गया तो उसमें कई तांबे के सिक्के मिले.

जब इन सिक्कों को आर्कियोलॉजिस्ट ने देखा तो वे भी हैरान हो गए. पहली बार इस इलाके में इतनी बड़ी तादाद में प्राचीन सिक्के बरामद हुए हैं.

Advertisement

आर्कियोलॉजिस्ट ने बताया कि यह सिक्के तांबे के हैं. इसकी बनावट से यह प्रतीत होता है कि ये मुगलकाल के हैं. इस बारे में सरपंच गंगा प्रसाद निषाद ने बताया कि भोथली गांव के पास तरीघाट किसी जमाने में बड़ा व्यापारिक केन्द्र होने की बातें बड़े-बुजुर्गों से सुनी गई थी.

पुरातत्व विभाग भी इस बारे में दावा का चुका है कि प्राचीन काल में यह जगह व्यापारिक केंद्र हुआ करती थी. यही वजह है कि यहां अक्सर प्राचीन सिक्के, बर्तन और मूर्तियां मिल चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement