बिहार के आरा में ट्रक एसोसिएशन आठ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है. यह प्रदर्शन ट्रक में बालू ओवर लोडिंग के खिलाफ किया जा रहा है. आज ट्रक एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों मालिकों ने आरा-छपरा फोरलेन पर ट्रकों को खड़ा कर दिया. ओवर लोडिंग में सक्रिय पासिंग गिरोह और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आज आरा-छपरा फोरलेन और आरा-पटना मेन रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान ट्रक एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, "स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिली-भगत से पासिंग गिरोह काफी सक्रिय हैं. ओवर लोडिंग बालू के वाहन का बेधड़क चलवा रहे हैं. शाम होते ही पुलिस और पासिंग गिरोह के सांठगांठ से ओवर लोडेड ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाती है."
उन्होंने आगे कहा, "ओवर लोडेड ट्रकों के चलने से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. साथ ही ट्रकों के जाम की वजह से स्कूली बच्चे, इलाज कराने जाने वाले मरीज और आम लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है."
कोईलवर थाना पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
बालू भरे ट्रकों की ओवर लोडिंग के खिलाफ विरोध जता रहे कुछ लोगों ने सीधे तौर पर कोईलवर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ओवरलोडेड वाहन चलाने की छूट दी है. उनसे फाइन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है.
ट्रक मालिकों ने ओवर लोडेड गाड़ियों को नहीं चलाने का निर्णय लिया, तो उन पर पुलिस प्रशासन ने झूठा मुकदमा दर्ज कर परेशान कर रहे हैं. वहीं, निजी स्कूल के वाहन चालक ने भी बताया कि आए दिन सड़कों पर बालू लदे वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है.
इससे स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे जाम में फंसकर भूखे-प्यासे रह जाते हैं. घर समय पर नहीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही 'बिहार तक' की टीम से विरोध जता रहे ट्रक एसोसिएशन के नेताओं ने अपनी अपनी पीड़ा सुनाई. तत्काल सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि बालू के ओवर लोडिंग पर रोक लगाई जाए. साथ ही सरकार और सिस्टम इस पर ध्यान दे.