पीएम पद को लेकर बीजेपी और जेडीयू में घमासान तेज हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच अब खुलकर जुबानी जंग चल रही है. खास कर जेडीयू को बीजेपी नेता कुछ ज्यादा ही तेवर दिखा रहे हैं. अब बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नाम पर अगर गठबंधन टूट भी गया तो आगे देखेंगे.
हालांकि कीर्ति आजाद ने भरोसा जताया है कि गठबंधन टूटने वाला नहीं है. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने ये बयान बिहार के दरभंगा में दिया है. इससे पहले जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार साधु-संत औऱ नागा तय नहीं करेंगे.
इसके बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जेडीयू को तल्ख अंदाज में जवाब देते हुए कहा है कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा क्या ये आतंकी हाफिज सईद तय करेगा.
दरअसल इलाहाबाद में साधु-संतों का सम्मेलन होने वाला है और इस सम्मलेन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में संत समाज कोई बड़ा फैसला ले सकता है. खबर के मुताबिक महाकुंभ में जाएंगे मोदी. हालांकि मोदी के जाने की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि मोदी 7 फरवरी के बाद ही कुंभ में जाएंगे. इलाहाबाद में महाकुंभ में 7 फरवरी को संत समाज की बैठक के मद्देनजर मोदी का कुंभ में जाना बेहद अहम माना जा रहा है.
उधर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शामिल किया जा सकता है. खबरों के अनुसार बीजेपी और आरएसएस दोनों के नामों पर विचार कर रही है. बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ही बड़े फैसले करती है. पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में ही बीजेपी अपने पीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.