एक बच्चे के तीन कथित अपहर्ताओं को रविवार को एक गांव में भीड़ ने पिटाई कर दी, जिससे दो की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह जानकारी पुलिस ने दी. यह घटना गोपालगंज जिले के चिटौना गांव में हुई. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ ने कथित अपहर्ताओं को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी.
दो अपहर्ताओं की इस कदर पिटाई की गई कि उनकी मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया है.