बिहार के आरा में आम और पेड़ को लेकर दो परिवारों में गोलीबारी हो गई. पहले से चली आ रही दुश्मनी शनिवार की देर शाम जंग में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से पहले गाली-गलौज हुई और फिर पथराव शुरू हो गया.
ये लड़ाई इतने पर भी शांत नहीं हुई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान दर्जनों राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. अब फायरिंग और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव की है जहां विनय पांडेय और राजकिशोर पांडेय के बीच पहले से आपसी दुश्मनी चल रही थी. इस झगड़े की वजह से दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. शनिवार देर शाम फिर दोनों पक्षों में आम के पेड़ पर लगे फल के विवाद को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं हुई.
इसके बाद एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई जिसमें विनय पांडेय को काफी करीब से गोली छू कर निकल गई. गोलीबारी में वो मामूली रूप से जख्मी हो गई. पुलिस के द्वारा इलाज कराए जाने के बाद उसे घर भेज दिया गया.
वहीं इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे दिउल गांव के रहने वाले दो आरोपी राज किशोर पांडे और विकास पांडे को करीब 4 किलोमीटर खेतों में खदेड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी आपस में भाई हैं.
आरोपी का तीसरा भाई और घटना का मुख्य आरोपी रिकेश पांडे पुलिस को आते देख मौके से पहले ही फरार हो गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गांव में शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना जगदीशपुर के दिउल गांव की है. पहले से दो परिवारों में दुश्मनी चल रही थी. इनके बीच आम के पेड़ और उसके फल को लेकर विवाद हुआ है जिसमें एक परिवार ने दूसरे परिवार के युवक पर फायरिंग कर दी. गोली हाथ को छूती हुई निकल गई. दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई और एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.