पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग और बमबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पटना कॉलेज के कैंपस में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक छात्र को गोली लगी है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मंटू और जेक्शन हॉस्टल के करीब पचास छात्रों ने बम और हथियार के साथ नदवी हॉस्टल पर हमला कर दिया. बम और गोलियों की आवाज से पूरा कॉलेज परिसर गूंज उठा. यह घटना पटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. दोनों गुटों के बीच हुई झड़प के बाद जगह-जगह गोलियों और बम के निशान मिले हैं. इससे पहले इस तरह की कई घटनाएं होती रही हैं. छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है.
पटना विश्वविद्यालय में हुई फायरिंग और बमबाजी
नदवी हॉस्टल के गार्ड ने बताया कि छात्र बीच-बीच में जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे. फिर कई राउंड गोलियां चलाई जिसकी वजह से दहशत का माहौल पैदा होगा. कॉलेज में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ. इसका सही कारण अबतक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर PU के टीओपी थाना के अधिकारी ने बताया की काफी देर तक हंगामा होता रहा. जब चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब मंटू हॉस्टल के छात्र वहां से भागे. वहीं, डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पटना विश्वविधयालय में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती हैं. कॉलेज प्रशासन से बोला गया है कि दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो उनको टीसी देकर कॉलेज से बाहर निकाल दिया जाए. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.