बिहार के गया जिला में नक्सलियों ने एक बार फिर से कोहराम मचाया है. सूत्रों के अनुसार डोभी थाना के अमारूत के महकार पुल के पास सोमवार रात पुलिस गश्ती वाहन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए. वहीं इस गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
नक्सली हमले की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ हुई गोलीबारी में घायल पुलिसकर्मियों को डोभी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.