बिहार के अररिया जिले में जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 जख्मी हो गए.
मामला अररिया के नरपतगंज का है, जहां जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने महादलितों पर जमकर गोली और बम चलाए. गोलीबारी में दो महादलितों की मौत हो गई, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए.
बताया जाता है कि 45 बीघा जमीन पर महादलितों का कब्ज़ा था, जो 1954 में जमींदार के नाम से खतियान बन गया. साल 2008 में महादलितों ने फिर मामला दायर किया, पर वह 1 माह पहले ही मामला ख़ारिज हो गया था.
इस बारे में स्थानीय एसएचओ केके झा ने बताया, 'विवाद जमीन से जुड़ा है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर आई. वारदात के बाद अपराधी भाग गए. अपराधियों द्वारा बम और गोली चलाए जाने की जानकारी है.'
शुरुआत में दबंगों ने खूब कोहराम मचाया. ट्रैक्टर पर सवार होकर आए दबंगों ने महिलाओं को भी खूब दौड़ाया. बाद में बम विस्फोट से चार घरों में आग लग गई. उसके बाद तो दर्जनों राउंड गोलियां चलीं.