scorecardresearch
 

बिहार: धरना और जाम के चलते फंसी एंबुलेंस, बीच सड़क दो की मौत

बिहार में लगातार चल रहे होम गार्डों के आंदोलन ने बुधवार को दो निर्दोष लोगों की जान ले ली. गांधी सेतु पर विरोध-प्रदर्शन और घंटों जाम के चलते पूरा उत्तर बिहार को अस्त-व्यस्त रहा. बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस पुल को तीन घंटे तक आंदोलन कर रहे होम गार्ड जवानो ने बंद करके रखा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Advertisement
X
होम गार्डों के प्रदर्शन से लगा जाम
होम गार्डों के प्रदर्शन से लगा जाम

बिहार में लगातार चल रहे होमगार्डों के आंदोलन ने बुधवार को दो निर्दोष लोगों की जान ले ली. गांधी सेतु पर विरोध-प्रदर्शन और घंटों जाम के चलते पूरा उत्तर बिहार को अस्त-व्यस्त रहा. बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस पुल को तीन घंटे तक आंदोलन कर रहे होमगार्ड जवानो ने बंद करके रखा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Advertisement

जाम की वजह से पटना PMCH जा रही कई एंबुलेंस भी फंस गईं और मरीज तड़पते रहे. काफी मशक्कत के बाद भी जाम नहीं खुला और दो मरीजों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एंबुलेस में छपरा से पटना जा रहे गोपालगंज निवासी मोहम्मद नाशिम और हाजीपुर की एक महिला की मौत हो गई.

हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस नदारत दिखी. जाम का आलम ये था कि कई माननीय भी गांधी सेतु पर पैदल नजर आए. होमगार्ड के जवान सेवानिवृत्ति की आयु सीमा और भत्ता बढ़ाएं जाने समेत छह सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को अगर नहीं माना गया तो वह प्रदर्शन करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement