बिहार में बीजेपी को टक्कर देने के लिए आरजेडी और जेडीयू का 'मिलन' किचकिच की तरफ रुख कर चुका है. आरजेडी-जेडीयू के बीच बिहार की 243 सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, वरिष्ठ आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रताप सिंह ने खुलेतौर पर ये मांग की है कि 243 में से 145 सीटें आरजेडी को दी जाएं.
सिंह ने जेडीयू के दोनों दलों को 100-100 सीटें और बाकी सीटें कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई को दिए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया.