पटना में सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पर बेरोजगार युवकों ने जमकर उत्पात किया. सिपाही बहाली के लिए एडमिट कार्ड लेन आए अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द होने और एडमिट कार्ड न मिलने से नाराज बेरोजगार युवकों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेनों पर पथराव भी किया. पथराव में कई ट्रेनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
हंगामा कर रहे युवक बड़ी तादाद में थे और आवेदन रद्द होने से बेहद नाराज भी. पटना राजगीर पैसेंजर ट्रेन और पटना कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन को बेराजगार युवकों की नाराजगी का कोपभाजन बनना पड़ा.
हंगामे के चलते रेल एसपी को मौके पर आना पड़ा. उन्होंने नाराज अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की. जीआरपी और आरपीएफ को भी तैनात किया गया. नाराज युवकों के हंगामे के चलते पटना सचिवालय हॉल्ट के पास ट्रेनों को रोक दिया गया है.
एक अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें एडमिट कार्ड के लिए भर्ती दफ्तर बुलाया गया था. 10 से 13 अक्टूबर के बीच एडमिट कार्ड मिलना था. अभ्यर्थी सुबह से लाइन में लगे थे, लेकिन बाद में पता चला कि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा.
अभ्यर्थियों ने बताया कि एडमिट कार्ड तो दिया नहीं गया, बल्कि बाद में उन्हें वहां से भगा दिया गया. इसलिए सारे अभ्यर्थी विरोध-प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने पहले युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता देख उत्पाती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजीं.