केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में चल रही एक गाड़ी पलट गई. पटना जाने के क्रम में केंद्रीय मंत्री का स्कॉट पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस हादसे में कई पुलिस वाले घायल हैं. मंत्री ने पुलिस वालों को हॉस्पिटल पहुंचाया है.
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.
जारी हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी गड्डे में जा गिरी. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों के हथियार भी पानी में भीग गए हैं.
कई पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक बक्सर के सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर से पटना जा रहे थे. उनके काफिले में एक पुलिस की गाड़ी चल रही थी. बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डुमराव अनुमंडल के महिला नारायण पुर पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें गाड़ी में चल रहे पुलिस वाले बुरी तरह घायल हो गए हैं.
इलाज के लिए भेजे गए घायल पुलिसकर्मी
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपनी इनोवा कार से घायल पुलिसकर्मियों को नजदीक के डुमराव हॉस्पिटल में तुरंत इलाज के लिए भेज दिया है.
मौन व्रत और उपवास पर बैठे थे केंद्रीय मंत्री
बता दें कि बीत दिन शनिवार को ही अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर के अंबेडकर चौक पर पिछले 24 घंटे से रखे मौन व्रत और उपवास को तोड़ा था. बक्सर में जूता सिलने का काम करने वाले मोची चंदन राम ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को दूध पिला कर उनका उपवास और मौन व्रत तुड़वाया था.
इसके बाद वहां मौजूद सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बक्सर में किसानों पर दर्ज FIR हर हाल में रद्द होनी चाहिए, किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. अश्विनी चौबे ने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिहार के हर जिले में जाकर अनशन और मौन व्रत रखूंगा. जनता बिहार की भ्रष्ट राजद, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.