scorecardresearch
 

गिरिराज सिंह ने सामाजिक समरसता अभियान के तहत दलितों के साथ किया भोजन

गिरिराज सिंह शुक्रवार को देदौर पंचायत के कृष्णानगर दलित बस्ती में पहुंचे जहां पर उन्होंने ना केवल उनके साथ बातचीत की बल्कि उनकी समस्याओं को भी सुना और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया. दलितों के साथ बातचीत का दौर खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह ने उनके साथ ही बैठकर खिचड़ी खाई.

Advertisement
X
दलितों के साथ लंच लेते गिरिराज सिंह
दलितों के साथ लंच लेते गिरिराज सिंह

Advertisement

देशभर में 14 अप्रैल को संविधान के संस्थापक बाबा साबेह भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाने वाली है और उससे पहले पिछले कुछ दिनों से देश की तमाम राजनीतिक दल दलितों का मसीहा और सच्चा हितैषी बनने को बेताब नजर आ रही है.

इसी क्रम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र नवादा में आयोजित सामाजिक समरसता अभियान के तहत एक दलित बस्ती में जाकर उनके साथ दिन का भोजन किया.

भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने किया था जिसके तहत गिरिराज सिंह शुक्रवार को देदौर पंचायत के कृष्णानगर दलित बस्ती में पहुंचे जहां पर उन्होंने ना केवल उनके साथ बातचीत की बल्कि उनकी समस्याओं को भी सुना और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया. दलितों के साथ बातचीत का दौर खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह ने उनके साथ ही बैठकर खिचड़ी खाई.

Advertisement

इस दौरान गिरिराज सिंह ने दलित समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उनके लिए चलाए जा रहे कई योजनाओं की भी जानकारी दी. गिरिराज सिंह ने उन्हें बताया कि किस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों को लेकर काफी संवेदनशील हैं और उनके विकास के लिए कई कदम उठा रहे हैं.

दलित समुदाय के लोगों से संवाद करते वक्त गिरिराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को दलितों का दुख दर्द समझ में आता है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कभी गरीबी देखी नहीं है और इसीलिए वह उनका दुख दर्द समझ नहीं पाते हैं.

पिछले दिनों जिस तरीके से उच्चतम न्यायालय ने एससी एसटी एक्ट में संशोधन किया है उसके बाद से ही सभी राजनीतिक दलों दलितों को लेकर काफी संवेदनशील हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement