scorecardresearch
 

गिरिराज पर जमीन कब्जाने को लेकर FIR दर्ज, तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर पटना के दानापुर में जमीन कब्जा करने को लेकर FIR दर्ज की गई है. बुधवार को पटना व्यवहार न्यायालय के आदेश के बाद गिरिराज सिंह पर दानापुर थाने में (कांड संख्या 54/ 2018) मामला दर्ज किया गया. गिरिराज सिंह के ऊपर आरोप है कि उन्होंने दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर पटना के दानापुर में जमीन कब्जा करने को लेकर FIR दर्ज की गई है. बुधवार को पटना व्यवहार न्यायालय के आदेश के बाद गिरिराज सिंह पर दानापुर थाने में (कांड संख्या 54/ 2018) मामला दर्ज किया गया. गिरिराज सिंह के ऊपर आरोप है कि उन्होंने दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है.

वहीं, गिरिराज सिंह के ऊपर जमीन कब्जाने के मामले में FIR दर्ज होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह वही मंत्री हैं, जिनके घर से करोड़ों रुपये कैश की बरामदगी हुई थी, मगर इसके बावजूद भी वह ईमानदार हैं.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि उनकी नाक के नीचे उनके सहयोगी दल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गरीबों की दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है, तो ऐसे में क्या वह अब भाजपा के साथ गठबंधन तोडेंगे? नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने पूछा कि क्या अब मुख्यमंत्री अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा देंगे?

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि आखिर अब नीतीश कुमार की नैतिकता कहां चली गई है और वह गिरिराज सिंह के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के सबसे बड़े अफवाह मियां और खुलासा मास्टर के मुंह में दही जम गया है, जो वह गिरिराज सिंह के मुद्दे पर चुप बैठे हैं?

तेजस्वी ने ट्वीट किया, “आपके आका नीतीश कुमार बंगले पर बंगले लिए जा रहे हैं, उनके परम सहयोगी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गरीबों की जमीन कब्जा रहे हैं. सुशील मोदी इन मुद्दों पर बिल में घुस गए हैं. कहां छुप रहे हो खुलासा मियां?”

Advertisement
Advertisement