scorecardresearch
 

गिरिराज सिंह बोले, नीतीश के बयान का स्वागत, पर क्या है सांप्रदायिकता की परिभाषा

गिरिराज सिंह का कहना है कि आरजेडी समाज को तोड़ने का काम कर रही है. शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने यही आरोप कांग्रेस पर भी लगाया था. बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन भी है.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

Advertisement

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करने के बयान का स्वागत किया है, लेकिन साथ में ये सवाल भी किया है कि इसकी परिभाषा क्या है.

गिरिराज सिंह का कहना है कि आरजेडी समाज को तोड़ने का काम कर रही है. शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने यही आरोप कांग्रेस पर भी लगाया था. बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन भी है.

गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय में एक बार फिर आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं. उसने ऐसे तत्व को बढ़ावा दिया जो अररिया के उपचुनाव में जिसका परिणाम पूरे राज्य व देश ने देखा है. वहां देश को बांटने वाला वीडियो वायरल हुआ, वह आरजेडी के लोग ही थे, यह मेरा आरोप है. दरभंगा में जो घटना घटी वह उसी का दुष्परिणाम है.

Advertisement

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करने के बयान वाले सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान का वह स्वागत करते हैं, लेकिन देखना होगा कि सांप्रदायिकता की परिभाषा क्या है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नवादा के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि अभी उन्होंने वहां का दौरा नहीं किया है. नवादा में हनुमान की मूर्ति तोड़ने के बाद तनाव पैदा हो गया था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को जमकर पथराव किया. रात में भी एक खलिहान में आग लगा दी गई। हांलाकि अभी स्थिति नियंत्रण में है तनाव को देखते हुए नवादा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement