बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बोलते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कई हमले किए. एक तरफ बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर तंज कसा तो दूसरी तरफ अटल और आडवाणी जैसे बड़े नेताओं की तारीफ भी की. अब गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया है.
नीतीश कुमार बीजेपी के प्रदेश नेताओं पर जमकर बरसे. बिहार में सीबीआई की छापेमारी के बाद नीतीश के तंज पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी पर पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यही उनका स्तर है. मैं तो इतना ही कहूंगा. सरकारें आती जाती रहती हैं. कानून अपना काम करता है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और हाव-भाव में परिवर्तन पर भी चुटकी ली. गिरिराज ने कहा, मैं नीतीश कुमार के चेहरे को देख रहा था. चेहरे में वह आभा नहीं थी जो आभा उनके चेहरे पर कभी हुआ करती थी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो बातें नीतीश कुमार कह रहे थे, क्या 2004 से लेकर अबतक बिहार में बीजेपी के साथ रहते हुए कोई काम नहीं हुआ है. बिहार की सड़कों का जो विकास हुआ. उसके बारे में नीतीश कुमार क्या कहेंगे ?
उन्होंने कहा, बिना बीजेपी के नीतीश कुमार क्या थे. जिस तरह नीतीश कुमार विकास की विवेचना कर रहे थे. क्या ग्रामीण सड़कों के बारे में बीजेपी ने पहल नहीं की ? 2005 से पहले बिहार में ग्रामीण सड़कों की स्थिति क्या थी.
गिरिराज ने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण सड़कों को सुधारने में बीजेपी का योगदान रहा है. उन्होंने खुद नितिन गडकरी की तारीफ की थी. इंदिरा आवास योजना सहित बाकी योजनाओं में केंद्र का योगदान रहा है.
नितिन गडकरी ने उनके मंच से 5 लाख करोड़ रुपये केंद्र की ओर से बिहार को दिए थे.उन्होंने इसके लिए गडकरी को धन्यवाद दिया. उसके बाद गिरिराज सिंह ने एक शेर के जरिए अपनी बात समाप्त की और कहा बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं. उनकी निगाहें और सोच बदल गई है.