scorecardresearch
 

'बाबा बागेश्वर का अपमान करने वाले कुत्ते के समान', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी, राजेडी, जेडीयू के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. अब केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बाबा के अपमान करने वालों पर निशाना साधते हुए ऐसे लोगों को कुत्ते के समान बता दिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तो पटना में हनुमान कथा करके चले गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद उनको लेकर राजनीति जारी है. जेडीयू और RJD ने धीरेंद्र शास्त्री के चार्टर्ड प्लेन से एमपी वापस जाने को लेकर सवाल उठाए थे. अब केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के अपमान करने वाले लोगों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बाबा का अपमान कर रहे हैं, वह सब कुत्ते के समान हैं.

Advertisement

दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनसे धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ''बागेश्वर बाबा हाथी के समान हैं और उनका अपमान करने वाले उस कुत्ते के समान हैं जो चलते हुए हाथी पर भौंकते रहते हैं. जो लोग बाबा पर भोंक रहे हैं भौंकते रहें, बाबा पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.''

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में युवा संत का अपमान हुआ है. उसके पोस्टर फाड़े गए हैं. उसके पोस्टर पर कालिख पोती गई है. बिहार के भक्त इसका बदला लेंगे. बिहार की जनता ऐसे लोगों को छक्का लगा कर समुद्र में फेंक देगी.

चार्टर्ड प्लेन को लेकर साधा गया बाबा पर निशाना

गौरतलब है कि कथा खत्म करने के बाद पटना से एमपी वापस जाने के लिए बाबा के लिए प्राइवेट प्लेन की व्यवस्था की गई थी. ऐसे में पटना एयरपोर्ट से लेकर उसके रनवे तक बाबा के भक्तों के पहुंचने पर महागठबंधन ने बीजेपी को घेरा था. जनता दल यूनाइटेड (JDU) का सीधा कहना था कि इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जांच करवानी चाहिए.

Advertisement

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने यह भी कहा था कि सनातन वाले एक संत के पास चार्टर्ड प्लेन कहां से आ रहा है, यह बीजेपी को बताना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता और एयरपोर्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाना ठीक नहीं है.

देखने को मिला अफगानिस्तान जैसा नजारा: आरजेडी 

वहीं, आरजेडी भी इस मामले को लेकर आक्रामक बनी हुई है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि अफगानिस्तान जैसा नजारा पटना के एयरपोर्ट पर देखने को मिला. पटना के एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ उस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विमानन मंत्रालय को जवाब देना चाहिए, जो भी दोषी हैं उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि देश के संविधान को मजाक बनाकर रख दिया गया है.

बाबा के समर्थन में बीजेपी 

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी बाबा के साथ खड़ी नजर आ रही है. बाबा बागेश्वर के दौरे की सफलता के बाद बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की सफलता से महागठबंधन में बेचैनी है. पहले जो लोग विरोध कर रहे थे अब वह बाबा के कार्यक्रम की सफलता के बाद बहाना ढूंढ रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा है कि भक्तों का जनसैलाब नियंत्रित करना मुश्किल है और अगर रनवे तक के भक्त पहुंचे हैं तो ऐसा पहले भी नेताओं के साथ होता रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement