scorecardresearch
 

ताड़ी पर पाबंदी के खिलाफ धरना पर बैठे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार से ताड़ी पर पाबंदी उठाने की मांग की है. इसके लिए सोमवार को वह पटना में धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताड़ी पर पाबंदी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे पासी जाति के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
पासवान मे ताड़ी पर पाबंदी को पासी जाति के खिलाफ बताया
पासवान मे ताड़ी पर पाबंदी को पासी जाति के खिलाफ बताया

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार से ताड़ी पर पाबंदी उठाने की मांग की है. इसके लिए सोमवार को वह पटना में धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताड़ी पर पाबंदी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे पासी जाति के लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पासी जाति के खिलाफ है नीतीश सरकार की कार्रवाई
पासी जाति की मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ धराना पर बैठे पासवान ने कहा कि ताड़ी प्राकृतिक है. इसके उत्पादन में पासी जाति के लोग बड़ी संख्या में लगे हुए हैं. इस पर पाबंदी से बड़े पैमाने पर उनका रोजगार मारा जा रहा है. सरकार को इसके बारे में सोचते हुए ताड़ी के कारोबार पर से पाबंदी हटा लेनी चाहिए.

Advertisement

अल्कोहल नहीं जूस है ताड़ी
पासवान ने कहा कि बिहार में पासी जाति के लोगों की लगभग 20 लाख की आबादी है. इस फैसले से उनके लिए दिक्कत बढ़ गई है. नीतीश कुमार ने 10 साल तक हर गांव में शराब की दुकान खुलवा दी. 17 साल तक बीजेपी और आरएसएस की मदद से सरकार में रहे. उन्हें मालूम होना चाहिए कि ताड़ी को एल्कोहल नहीं बल्कि जूस माना जाता है. इसलिए उन्हें इस पर से पाबंदी तुरंत हटा लेनी चाहिए.

जीतनराम मांझी भी जता चुके हैं नाराजगी
इसके पहले एनडीए के दूसरे सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी ताड़ी पर पाबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ताड़ी में कुछ गलत नहीं है, यह प्राकृतिक है और उन्होंने भी पी है. मांझी ने कहा था कि जेडीयू-राजेडी गठबंधन सरकार लोगों पर अन्याय कर रही है. फैसले से नाराज मांझी ने राज्य सरकार को गरीब और अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ बताया है.

मांझी बोले- मैंने दवा के तौर पर ताड़ी पी है
भड़के हुए मांझी ने कहा कि ताड़ी प्राकृतिक है और इसके कारोबार में गरीब और एससी और एसटी लोग शामिल हैं. पाबंदी से उनकी कमाई खत्म हो जाएगी. नीतीश सरकार को ऐसा जनविरोधी कदम नहीं उठाना चाहिए. मांझी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि ताड़ी को दवा के तौर पर भी लिया जाता है. मैंने खुद ताड़ी पी है. उन्होंने कहा कि लगातार 15 दिनों तक दवा के रूप में मैंने ताड़ी का सेवन किया है. उन्होंने कहा कि शराब पर पाबंदी के बाद ताड़ी के कारोबार के बढ़ने की संभावना थी, लेकिन सरकार ने लोगों के खिलाफ काम किया है.

शराबबंदी के बाद ताड़ी की खपत की बढ़ने की खबर
इस साल पहली अप्रैल से देसी शराब पर पाबंदी के बाद ताड़ी के अवैध कारोबार के बढ़ने की आशंका के बीच उत्पाद विभाग ने ताड़ी बेचने पर भी रोक लगा दी. उत्पाद विभाग ने बताया कि पाबंदी के बाद मौजूदा हालात का फायदा उठाकर धंधे बाज ताड़ी में अवैध शराब और नशीली पदार्थ मिलाकर पिला रहे हैं. खबर मिलने के बाद विभाग ने ताड़ी बेचने पर भी पाबंदी लगा दी है. शराब बंदी के कुछ ही घंटों बाद विभाग को ताड़ी की खपत बढ़ने की खबर मिली थी.

Advertisement
Advertisement