उत्तर प्रदेश चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद बिहार की राजनीति के दो बड़े चेहरे आपस में भिड़ गए हैं. यूपी के नतीजे आने के बाद लालू प्रसाद यादव और सुशील मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर हमला किया.
दरअसल, जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे सामने आते गए और इस बात के संकेत मिलने लगे कि बीजेपी अब अपनी सरकार बनाएगी, सुशील मोदी ने ट्विटर पर लालू से चुटकी लेते हुए पूछा 'क्या हाल?'.
सुशील मोदी के सवाल पर लालू ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया 'ठीक बा. देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया तो इसका फायदा हुआ'.
ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ। https://t.co/KBzqOjGdzM
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 11, 2017
लालू के जवाब पर फिर सुशील मोदी ने तंज कसा और कहा, 'अगर आप उत्तर प्रदेश जाकर प्रधानमंत्री मोदी को गाली नहीं देते, तो शायद समाजवादी पार्टी को 2-4 सीटें और ज्यादा आ जाती.' फिर बीजेपी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी जीत नरेंद्र मोदी और नोट बंदी की जीत है.
Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live
Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live