उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस का झूठ सबके सामने आ गया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नैतिकता के आधार पर लोकसभा सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दें. यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें भारत की जनता और सेना से माफी मांगनी चाहिए.
राफेल के मुद्दे पर बीजेपी ने सोमवार को देशभर में 70 प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं. पटना में केशव प्रसाद मौर्य ने इसे सम्बोधित किया. इस दौरान ये भी सवाल उठा कि आखिर केशव प्रसाद मौर्य को ही क्यों बिहार भेजा गया है. इसके पीछे ये तर्क दिया गया है कि केशव प्रसाद मौर्य कुशवाहा जाति से आते हैं और हाल ही में रासलोपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर एनडीए से नाता तोड़ लिया है. ऐसे में कुशवाहा जाति के वोट बैंक को लेकर बीजेपी थोड़ी चिन्तित है, इसलिए केशव प्रसाद मौर्य को यहां भेजा गया है. हांलाकि केशव प्रसाद मौर्य इससे जुड़े सवाल के जवाब को साफ टाल गए और कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नही पड़ता है.
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल के अलावे किसी और मुद्दे पर अपनी राय नहीं दी. मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने राफेल को लेकर एक झूठ की इमारत खड़ी की थी. मौर्य के मुताबिक कांग्रेस झूठ बोलने वाली ऑटोमैटिक मशीन है, इस पार्टी ने देश के सच्चे प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया. यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि राफेल से जुड़े कांग्रेस के आरोपों से सेना के मनोबल पर असर पड़ता है.
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने राफेल के मुद्दे पर देश तोड़ने का काम किया है जिसको भारत की सवा सौ करोड़ जनता कभी माफ नहीं करेगी.