scorecardresearch
 

स्‍कूल में एडल्‍ट फिल्‍म देखते थे प्रिंसिपल, साथियों सहित निलंबित

यूपी के मथुरा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक सरकारी स्‍कूल के कंप्‍यूटर इंस्‍ट्रक्‍टर, प्रिंसिपल, असिस्‍टेंट टीचर और एक चपरासी को कंप्‍यूटर पर अश्‍लील फिल्‍म देखते हुए पकड़ा है. सभी तीन को सस्‍पेंड कर दिया गया है, जबकि इंस्‍ट्रक्‍टर को कार्यमुक्‍त कर दिया गया है. खास बात यह है कि प्रिंसिपल ने ही इंस्‍ट्रक्‍टर की शिकायत की थी कि वह अश्‍लील फिल्‍म देखते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के मथुरा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक सरकारी स्‍कूल के कंप्‍यूटर इंस्‍ट्रक्‍टर, प्रिंसिपल, असिस्‍टेंट टीचर और एक चपरासी को कंप्‍यूटर पर अश्‍लील फिल्‍म देखते हुए पकड़ा है. मामले में तीन को सस्‍पेंड कर दिया गया है, जबकि इंस्‍ट्रक्‍टर को कार्यमुक्‍त कर दिया गया है. खास बात यह है कि प्रिंसिपल ने ही अधिकारियों से इंस्‍ट्रक्‍टर की शिकायत की थी कि वह स्‍कूल में अश्‍लील फिल्‍म देखते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मांट ब्लॉक के पानीगांव स्थित स्‍कूल के प्रिंसिपल महावीर प्रसाद ने अपने ही स्‍कूल के इंस्‍ट्रक्‍टर के खिलाफ एबीएसए पोहप सिंह से लिखित शिकायत की थी कि वह स्‍कूल के सरकारी कंप्‍यूटर पर अश्लील फिल्म देखता है. एबीएसए ने स्‍कूल पहुंचकर कंप्‍यूटर खंगाला, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. एबीएसए ने प्रिंसिपल के कहने पर इंस्‍ट्रक्‍टर के मोबाइल की जांच की तो उसमें शिकायत करने वाले प्रिंसिपल खुद स्‍कूल के कंप्यूटर पर अश्लील फिल्म देखते हुए दिखाई दिए. यानी इंस्‍ट्रक्‍टर की शिकायत करने वाले प्रिंसिपल खुद फंस गए.

शिक्षाधिकारियों ने स्‍पष्‍ट सबूत को आधार बनाते हुए तुरंत कार्रवाई की और शनिवार को एबीएसए की रिपोर्ट पर प्रिंसिपल महावीर प्रसाद, असिस्‍टेंट टीचर मोहर सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ कर दी. जबकि कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर काम कर रहे इंस्‍ट्रक्‍टर प्रवीण कुमार को तत्‍काल कार्यमुक्त कर दिया गया है.

Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव ने जिलाधिकारी बी चन्द्रकला के निर्देश पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement