आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा के मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेश निवेश पर संसद में मतदान के बाद यूपीए और मजबूत उभरकर सामने आया है.
ज्यादा मजबूत हुआ है यूपीए
पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव का प्रश्न ही नहीं, क्योंकि यूपीए सरकार और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा का अगला चुनाव अपने समय यानी वर्ष 2014 में होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्मनिरपेक्ष ताकतों वाले यूपीए और संप्रदायिक ताकतों की अगुआई करने वाली बीजेपी के बीच लडा़ जाएगा और केंद्र में सत्तासीन गठबंधन केंद्र में सत्ता में दोबारा बहुमत के साथ लौटेगी.
यूपीए में टूट की आशंका नहीं
आरजेडी सुप्रीमो ने उक्त आम चुनाव के पूर्व यूपीए के बीच किसी भी टूट से इनकार करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेसनीत सरकार को समर्थन करने वाले दल अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का तालमेल कर चुनाव लड़ें या फिर अलग-अलग चुनाव लड़कर एक साथ मिलकर केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएं.
उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी विकल्प को यूपीए के घटक दल चुने जाने पर एक चीज स्पष्ट है कि सांप्रदायिक और फासिस्ट ताकतों को दरकिनार कर कांग्रेस नीत धर्मनिरपेक्ष दल अगले लोकसभा चुनाव के बाद एक साथ मिलकर सत्ता में वापस लौटेंगे.
नरेंद्र मोदी का विरोध तय
बीजेपी नेताओं द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद योग्य उम्मीदवार बताए जाने पर लालू ने बताया कि अगले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक स्थिति क्या रहेगी यह गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की चुनौती देते हुए कहा कि क्या ऐसी परिस्थिति में बीजेपी एनडीए के अन्य घटक दलों को साथ रख पाएगी, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका पूर्व में ही विरोध कर चुके हैं.
लालू ने यूपीए और एनडीए के विरोध में तीसरे मोर्चे के गठन की वर्तमान और भविष्य में संभावना से इनकार किया.
रिटेल में एफडीआई का फैसला सही
बहुब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति दिए जाने के यूपीए के फैसले को सही ठहराते हुए लालू ने कहा कि ऐसे रिटेल स्टोर खुलने से रोजगार बढ़ने के साथ किसानों को अपने सामानों का बेहतर मूल्य और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में उपभोक्ताओं को सस्ते दाम में सामान मिल सकेंगे.
एफडीआई का विरोध करने वाली बीजेपी और अन्य के लिए इसे अंगूर खट्टा बताते हुए उनकी ओर इशारा करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस मामले में राज्यों को यह छूट है कि वे अपने यहां इसे लागू करें या नहीं.
'नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल'
लालू ने नीतीश कुमार नीत बिहार की एनडीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने लिए जन आंदोलन छेड़ेंगे.