scorecardresearch
 

बिहार शराब कांड: उपेंद्र कुशवाहा ने बम बनाने वालों से की मृतकों की तुलना, मुआवजे की मांग पर उठाए सवाल

इससे पहले CM नीतीश कुमार ने भी जहरीली शराब से मरने वालों पर कहा था कि दो 'जो नकली शराब पिएगा, वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा.' नीतीश ने कहा था कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं. कुछ लोग गलती करते ही हैं. जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा (File Photo)
उपेंद्र कुशवाहा (File Photo)

बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 के आंकड़े को छू चुकी है. इस बीच नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराब कांड पर बयान दिया है. मुआवजे की मांग पर उन्होंने जहरीली शराब पीकर मरने वालों की तुलना बम बनाने वालों से करते हुए पूछा है कि अगर बम बनाते वक्त किसी की मौत होती है तो क्या सरकार मुआवजा देती है? 

Advertisement

इससे पहले CM नीतीश कुमार ने भी जहरीली शराब से मरने वालों पर कहा था कि दो 'जो नकली शराब पिएगा, वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा.' नीतीश ने कहा था कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं. कुछ लोग गलती करते ही हैं. जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही.

नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे. यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए. बिहार में चूंकि शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा. इसे पीकर लोगों की मौत हो गई. नीतीश कुमार ने कहा था कि शराब बुरी आदत है. इसे नहीं पीना चाहिए.'

बिहार के सीएम ने कहा था, 'मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है. नीतीश ने अपील की कि कोई भी शराब से जुड़ा व्यवसाय न करे, और कोई बिजनेस करें, जरूरत पड़ी तो सरकार दूसरे बिजनेस के लिए 1 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार है.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा था कि जब पिछली बार लोग नकली शराब पीने से मरे थे, तब किसी ने कहा कि इन लोगों को सरकार मुआवजा दे. लेकिन अगर कोई शराब पीता है, तो वह मर जाएगा. इसका उदाहरण हमारे सामने है. इस पर शोक व्यक्त किया जा सकता है. ऐसी जगहों पर जहां ये घटनाएं होती हैं, उनका दौरा किया जाना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए.

विधानसभा में दिखा नीतीश का गुस्सा

इससे पहले 14 दिसंबर को भी बीजेपी ने इस मुद्दे पर विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरा था. इस दौरान जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया. वे बीजेपी पर आगबबूला होते नजर आए. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे. अब क्या हो गया है?

Advertisement
Advertisement