scorecardresearch
 

'JDU के कई नेता हमारे संपर्क में, जल्द बताएंगे नाम', बोले उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने एक दिन पहले ही जेडीयू से नाता तोड़ने और अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया था. उन्होंने अब जेडीयू में टूट का दावा करते हुए कहा है कि पार्टी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं के नाम का जल्द ऐलान करने का भी दावा किया और पार्टी को खाली घर बताया.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

उपेंद्र कुशवाहा ने एक दिन पहले ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़ने और अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया था. उपेंद्र कुशवाहा के इस कदम के बाद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने यह बयान दिया था कि हमने ये कब कह दिया कि तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे. ललन सिंह के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हम सब सुनते रहे हैं कि जेडीयू में नीतीश कुमार ही सर्वमान्य नेता हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक मंच से तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात कह चुके हैं लेकिन अब ललन सिंह आजकल ये क्या बोल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जेडीयू के लोग ये तय करेंगे कि सर्वमान्य नेता कौन है.

उन्होंने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर उन्हें घेरते हुए कहा कि लोग इसके पीछे की मनोभावना भी समझ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता को झांसे में लेने का एक और प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अभी तक पार्टी में दूसरा नेता तैयार नहीं किया है जो चिंता का विषय है.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने पर कहा कि जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में बड़ा कनफ्यूजन है. जनता जो चाहेगी वही होगा. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बड़ी यात्रा करेंगे, सभी महापुरुषों को प्रणाम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चंपारण के भीतहरवा से इस यात्रा की शुरुआत होगी.

डील को लेकर जानते हैं आरजेडी के लोग

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के लोग भी डील के बारे में जानते हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि जेडीयू के ज्यादा नेता नीतीश कुमार के बयान के साथ नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि जेडीयू में आने वाले समय में बड़ी टूट होगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू अब शून्य है. वह खाली घर है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में हैं. जल्द ही उनके नाम का ऐलान करेंगे. 

आरसीपी सिंह से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि काफी दिनों से हमारी बात नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम उम्मीदवार हैं. नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.

 

Advertisement
Advertisement