scorecardresearch
 

उपेंद्र कुशवाहा बोले, नीतीश के नालंदा मॉडल को ध्वस्त करना होगा

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि दो केंद्रीय स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा लेकिन बिहार सरकार ने अब तक कागजी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं. अब वे इसके खिलाफ उपवास करेंगे.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा (फोटो-PTI)
उपेंद्र कुशवाहा (फोटो-PTI)

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला और बिहार में शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश कुमार को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने अधिकारियों के साथ आएं और बहस करें. अगर वे बहस में फेल हो जाएंगे तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, '15 साल से जेडीयू नेता लालू यादव के चरवाहा विद्यालय का जिक्र कर रहे हैं. मैं भी उसका विरोधी था लेकिन अब बिहार में नीतीश कुमार का नालंदा मॉडल क्या है? यही नालंदा मॉडल है जहां के शिक्षक 100 तक गिनती नहीं जानते. क्या यही है नालंदा मॉडल जहां 0 अंक वाले को टॉपर बनाया जाता है. क्या यही नालंदा मॉडल है जहां स्कूल भोजनालय बन गए हैं? अगर यही नालंदा मॉडल है तो उसे ध्वस्त करना होगा.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार पर सवालों की झड़ी लगा दी. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि क्या यह सही नहीं है कि मेरी तरफ से केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रयास किया गया? क्या यह सही नहीं है कि नवादा और काराकाट के देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा लेकिन काफी प्रयास के बाद कागजी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाईं. कुशवाहा ने कहा कि वे 8 दिसंबर से देवकुंड और नवादा में मंत्री रहते उपवास पर बैठेंगे और मंत्री न भी रहें तब भी बैठेंगे.'

Advertisement
Advertisement