बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से इस्तीफा दे चुके उपेंद्र कुशवाहा अब विधान परिषद की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कल यानी शुक्रवार को वह अपने इस्तीफे की औपचारिकता पूरी करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने 20 फरवरी को जदयू से अपना रास्ता अलग कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का ऐलान किया था.
उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक-दो दिनों में वह बिहार विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. नीतीश कुमार अपने घर को मजबूत करने के बजाय दूसरे के घर में उत्तराधिकारी ढूंढ रहे हैं. अगर वह अति पिछड़ा समाज से किसी को चुनते तो कोई दिक्कत नहीं होती.
गलत रास्ते पर हैं नीतीश
इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गलत रास्ते पर हैं. अब वह अपनी मर्जी से कोई भी फैसला पार्टी में नहीं ले पा रहे हैं, इसके कारण पार्टी कमजोर हो गई है. नीतीश कुमार पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर कोई फैसला लेते थे. उनका फैसला तब सही होता था लेकिन अब वह कुछ डरे हुए लोगों से घिरे रहते हैं, जो गलत सलाह देते हैं.
लंबे वक्त से चल रहे थे नाराज
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को कोई मंत्री पद नहीं मिला था. कुशवाहा को उम्मीद थी की कैबिनेट विस्तार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कोई दूसरा डिप्टी सीएम नहीं होगा.
चंपारण से शुरू करेंगे यात्रा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाकारी दी गई कि 28 फरवरी 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा स्थित बापू आश्रम से रालोजद राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी "विरासत बचाओ-नमन यात्रा" की शुरुआत करेंगे. बिहारवासियों से अपील है कि यात्रा विवरण के अनुसार कार्यक्रम में सहभागी बनें.