scorecardresearch
 

उपेंद्र कुशवाहा आज विधान परिषद की सदस्यता से देंगे इस्तीफा, जानिए क्या है आगे की रणनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद वह 28 फरवरी को चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने 20 फरवरी को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से दे चुके हैं इस्तीफा (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से दे चुके हैं इस्तीफा (फाइल फोटो)

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से इस्तीफा दे चुके उपेंद्र कुशवाहा अब विधान परिषद की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कल यानी शुक्रवार को वह अपने इस्तीफे की औपचारिकता पूरी करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने 20 फरवरी को जदयू से अपना रास्ता अलग कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का ऐलान किया था. 

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक-दो दिनों में वह बिहार विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. नीतीश कुमार अपने घर को मजबूत करने के बजाय दूसरे के घर में उत्तराधिकारी ढूंढ रहे हैं. अगर वह अति पिछड़ा समाज से किसी को चुनते तो कोई दिक्कत नहीं होती.

गलत रास्ते पर हैं नीतीश

इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गलत रास्ते पर हैं. अब वह अपनी मर्जी से कोई भी फैसला पार्टी में नहीं ले पा रहे हैं, इसके कारण पार्टी कमजोर हो गई है. नीतीश कुमार पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर कोई फैसला लेते थे. उनका फैसला तब सही होता था लेकिन अब वह कुछ डरे हुए लोगों से घिरे रहते हैं, जो गलत सलाह देते हैं.

Advertisement

लंबे वक्त से चल रहे थे नाराज

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को कोई मंत्री पद नहीं मिला था. कुशवाहा को उम्मीद थी की कैबिनेट विस्तार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कोई दूसरा डिप्टी सीएम नहीं होगा.

चंपारण से शुरू करेंगे यात्रा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाकारी दी गई कि 28 फरवरी 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा स्थित बापू आश्रम से रालोजद राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी "विरासत बचाओ-नमन यात्रा" की शुरुआत करेंगे. बिहारवासियों से अपील है कि यात्रा विवरण के अनुसार कार्यक्रम में सहभागी बनें.

Advertisement
Advertisement