बिहार के औरंगाबाद में एक आंगनवाड़ी सेविका मीना सिन्हा के बेटे अंकित सिन्हा ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. अंकित को यूपीएससी की परीक्षा में 472वीं रैंक आई है. अंकित की इस सफलता पर उसके माता-पिता से लेकर तमाम मित्र बेहद खुश हैं.
अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों के साथ-साथ सभी मित्रों को दी है, जिन्होंने संघर्ष के दौर में उसे संबल दिया. अंकित को अपने परीक्षा परिणाम में और बेहतर करने की उम्मीद थी.
अंकित ने बताया कि उसका संघर्ष लंबा रहा, लेकिन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जमशेदपुर के एनआईटी से बीटेक करने के बाद गुड़गांव में डेढ़ साल उन्होंने जॉब किया, लेकिन यूपीएससी की तैयारी के लिए जॉब छोड़ दी.
उन्होंने कोरोना काल को नकारात्मक रूप में नहीं बल्कि सकारात्मक रूप में लिया और पढ़ाई कर यूपीएसएसी की परीक्षा में बाजी मार ली. अंकित के माता-पिता उसकी इस सफ़लता पर काफी खुश हैं क्योंकि बेटे ने पूरे परिवार के सपनों को साकार किया है.
अंकित ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को सीख देते हुए कहा कि कठिनाई को पार करना ही सफलता का मूल मंत्र है.
अभिनव की मां का ऐलान, बिना दहेज के होगी बेटे की शादी
वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में जब एक बेटे ने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया तो पिता ने उसे भरोसा दिया कि वो अपने पेंशन के पैसे से उसे पढ़ाएंगे.
अभिनव ने भी पिता के भरोसे को टूटने नहीं दिया और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया. अभिनव अब अपने सपने को पूरा कर अफसर बनेंगे.
अभिनव के यूपीएससी पास करने के बाद उनकी मां ने बिना दहेज के बेटे की शादी करने का ऐलान कर दिया. यूपीएससी एग्जाम पास करने वाले अभिनव की शुरुआती पढ़ाई मुजफ्फरपुर से हुई हैं. अभिनव के पिता सरकारी शिक्षक थे, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं.
चार भाई बहन में अभिनव तीसरे नंबर पर थे. आईआईटी रुड़की से 2011में पासआउट होने के बाद वो बेंगलुरु की एक कंपनी में 24 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी कर रहे थे. हालांकि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.
मां ने कहा कि वो इस नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. अब यूपीएससी का रिजल्ट आ गया है तो वह अपने बेटे की शादी करेंगी.
(इनपुट - अवनीश सिंह)
ये भी पढ़ें: