बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना स्थित कटौझा पुल पर टाटा सूमो के बस से टकरा जाने से उस पर सवार एक अमेरिकी नागरिक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. घटना गणतंत्र दिवस के दिन की है.
औराई थाना अध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि मृतकों में अमेरिका के लॉस एंजिलस निवासी महिला अजीज सेलिन लूसी (28) और वैशाली निवासी पंकज कुमार शामिल हैं जबकि इस हादसे में घायल चार लोगों में मृतक महिला के भाई जैक अजीज (25) भी शामिल हैं.
श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ. जी. के. ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को इलाज के लिए उनके अस्पताल लाया गया जिनमें से जैक अजीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज भेज दिया गया.
थाना अध्यक्षृ ने बताया कि ये दोनों भाई-बहन अपने एक मित्र की शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी जा रहे थे.
इनपुटः भाषा