scorecardresearch
 

बिहार: पप्पू यादव जब बीच बाजार BJP विधायक की क्लास लगाने लगे, देखें Video

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अबकी बार बीच बाजार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक की क्लास लगा दी. मामला वैशाली में दलित छात्रा के साथ कथित रेप और हत्या से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
पूर्व सांसद पप्पू यादव और बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान
पूर्व सांसद पप्पू यादव और बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दलित छात्रा के साथ रेप-हत्या का मामला
  • ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुए BJP विधायक

अपने बागी तेवर के लिए जाने जाने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अबकी बार बीच बाजार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक की क्लास लगा दी. बीजेपी विधायक भी ऐसे वैसे नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के एकदम खासम ख़ास. पप्पू यादव ने नित्यानंद राय का नाम लेकर बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान की क्लास ली.

Advertisement

ये पूरा मामला एक दलित छात्रा की रेप और हत्या का है. बिहार के वैशाली जिले के तिसिऔता में एक दलित छात्रा के गायब होने के 6 दिन बाद उसका शव मिला था. आरोप है कि छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोप गांव के 5 युवकों पर लगा, जिसके बाद पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

लेकिन हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में जबरदस्त गुस्सा है. गुस्सा पुलिस के साथ नेताओं के लिए भी दिख रहा है. पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे तो भाजपा के स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान भी अपने दल बल के साथ पहुंच गए.

यहां देखें वीडियो-

लेकिन स्थानीय विधायक को देख ग्रामीण भड़क गए और विधायक के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. स्थानीय भाजपा विधायक न केवल विधायक है, बल्कि पीड़ित छात्रा के पंचायत के रहने वाले हैं, लेकिन वारदात के 6 दिनों बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने से ग्रामीण भड़क गए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

Advertisement

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने विधायक लखेंद्र पासवान को अपने साथ बिठा लिया और वारदात के बाद भी स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के नहीं आने को लेकर विधायक की क्लास लेने लगे, तो विधायक लखेंद्र पासवान ने मंत्री नित्यानंद राय के कल तक पहुंचने की बात कहने लगे.

मौके पर मौजूद ग्रामीण कौशल कुमार ने कहा कि 5 दिन बाद आए हैं विधायकजी जबकि उनके पंचायत में ही बच्ची का घर है, अभी तक कोई खोज खबर नहीं लिया, इसलिए विरोध हो रहा था.

 

Advertisement
Advertisement