बिहार के हाजीपुर में शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी का अपहरण कर लिया गया. ये घटना उस वक्त की है जब अधिकारी अपनी गाड़ी से हाजीपुर से पटना जा रहे थे. इस वारदात को लेकर दर्ज कराई गई FIR में फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का जिक्र है.
दरअसल, उदय कुमार उज्जवल वैशाली के शिक्षा महकमे में जिला कार्यक्रम समन्वयक पद पर तैनात हैं. 16 दिसंबर की रात वो अपने कार्यालय हाजीपुर से पटना घर जा रहे थे. इसी बीच हाजीपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर में बाइक सवार 6 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोका और ड्राइवर को पीटकर भगा दिया.
सेंदुआरी में एक नाले में फांसी गई कार
इसके बाद उनकी ही गाड़ी में बैठकर अधिकारी को रात भर हाजीपुर और सोनपुर घुमाते रहे. इस दरम्यान अधिकारी से फिरौती लेने की कोशिश भी की. उनके ATM का पासवर्ड जानने की भी कोशिश की. किडनैपर अधिकारी को लेकर कार से घूम रहे थे. तभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में एक नाले में कार फांसी गई.
SP सारण गौरव मंगला का बयान
इसी बीच मौका पाकर उदय कुमार वहां से भाग निकले. उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. SP सारण गौरव मंगला ने बताया कि 16-17 की रात सोनपुर थाने में फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज हुआ. शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी उदय कुमार उज्जवल हाजीपुर से पटना लौट रहे थे.
सोनपुर में रास्ते में कुछ लोगों ने उनका गाड़ी सहित अपहरण कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस उस रूट पर पहुंची. यहां उदय कुमार मिले लेकिन आरोपी भाग चुके थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी.