scorecardresearch
 

Video: सुपौल में अंग्रेजी शराब की लूट, बच्चों समेत बूढ़ी महिलाओं ने भी लूटी बोतलें

शराबबंदी वाले बिहार में शराब लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है. अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक से लोग शराब की बोतलें लेकर भागते नजर आए. बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 200 कार्टन अंग्रेजी शराब की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर शराब तस्कर की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
शराब लेकर भाग रहे लोग.
शराब लेकर भाग रहे लोग.

बिहार के सुपौल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक से लोग शराब की बोतलें लेकर भाग रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 200 कार्टन अंग्रेजी शराब की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर शराब तस्कर की तलाश कर रही है.  

Advertisement

मामला सुपौल के नदी थाना इलाके के बेलही गांव का है. दरअसल, शराब तस्कर एक मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे. इस दौरान मधुबनी जिले के नरहैया ओपी पुलिस ने तस्करों को खदेड़ा. तस्कर भागते-भागते सुपौल के नदी थाना इलाके के बेलही गांव पहुंच गए. मगर, वहां सड़क किनारे ट्रक फंस गया. 

देखें वीडियो...

बूढ़ी महिलाओं ने भी लूटी शराब की बोतलें

इसके बाद तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिर स्थानीय लोग ट्रक से अंग्रेजी शराब की बोतलें लूटने लगी. इस दौरान युवक, बच्चे, महिलाएं और  बूढ़ी महिलाएं भी शराब की बोतल लेकर भागने लगीं. कोई एक बोतल, तो कोई दो-तीन बोतल लेकर जा रहे थे. इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

'तस्कर को जल्द पकड़ा जाएगा' 

Advertisement

मामले में पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर एक ट्रक से अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे. इसकी जानकारी लगते ही मधुबनी के नरहैया ओपी पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए. इसके बाद आस-पास के लोग शराब लूटने लगे. फिलहाल, पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है और तस्कर की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement